गुमला, दिसम्बर 15 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बेन्दोरा गांव में शनिवार की रात भीषण आगजनी ने दो किसानों की मेहनत को राख कर दिया। महादेव टंगरा स्थित खलिहान में मिसाई के लिए रखे दोनों किसानों के धान के ढेर अचानक आग की लपटों में घिर गए। किसानों दालो तिर्की और बिरसु तिग्गा के अनुसार कुल मिलाकर लगभग 150 बोरा धान जलकर राख हो गया। इस आगलगी में उन्हें लगभग 1.85 लाख रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ। सालभर की मेहनत और उम्मीदों को अपनी आंखों के सामने जलता देख दोनों किसान और उनके परिवार गहरे सदमे में हैं। किसान दालो तिर्की का 100 बोरा और बिरसु तिग्गा का 50 बोरा धान पूरी तरह नष्ट हो गया। आग कैसे लगी इसका फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया। घटना स्थल पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। ग्रामीणों और किसानों ने दूर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया...