बाराबंकी, फरवरी 8 -- बाराबंकी। विकास पुरुष कहे जाने वाले बेनी बाबू की याद में आठ फरवरी से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जेएसवी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन बाबू जी के जन्मदिन पर 11 फरवरी को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की छह टीम प्रतिभाग करेंगी जिसमें लॉर्ड बालाजी क्रिकेट अकादमी ,पेस बॉलर क्रिकेट अकादमी,ध्रुव क्रिकेट अकादमी, सी आई सी क्रिकेट अकादमी, यॉर्क क्रिकेट अकादमी और एस के टी क्रिकेट अकादमी शामिल हैं। टूर्नामेंट में सात मैच खेले जायँगे । जे एस वी ग्रुप के चेयरमैन जतिन वर्मा ने बताया कि इस बार बाबू जी की जयंती पर इस बार क्रिकेट का टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। अगले वर्ष हॉकी कबड्डी खो खो जैसे खेलो को भी इसमें जोड़ा जायगा। इस अवसर पर श्रेया वर्मा न...