मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- गायघाट,एक संवाददाता। बेनीबाद थाना क्षेत्र के कांटा मलाही गांव में रविवार को पुलिस ने शौचालय की टंकी के पास से पुआल में छुपाकर रखी करीब 60 बोतल विदेशी शराब बरामद की। शराब जब्ती के विरोध में करीब आधा दर्जन महिलाएं पुलिस से भिड़ गईं और शराब छीनकर भाग गई। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही। मामला बिगड़ता देख बेनीबाद व गायघाट थाना से भारी संख्या में पुलिस पहुंची। इसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन महिलाएं और एक पुरुष को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि सूचना के आधार पर बेनीबाद पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। विरोध में कई महिलाएं पुलिस से उलझ गईं। थानेदार साकेत कुमार शार्दूल ने बताया कि शराब की सूचना पर पुलिस गई थी। पुआल के ढेर से एक बोरी में 60 बोतल शराब बरामद की गई। इसके बाद महिलाएं विरोध करने लगीं। आधा दर्जन महिलाएं व एक पुरुष क...