दरभंगा, फरवरी 20 -- बेनीपुर, निज संवाददाता। कर्पूरी सभागार बेनीपुर में बुधवार को जन सुराज पार्टी द्वारा समता जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समतामूलक समाज का निर्माण करना और जन सुराज पार्टी के उद्देश्यों को जनता तक पहुंचाना था। पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार में सिर्फ नेताओं एवं अधिकारियों व उसके परिजन का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार फैल गया है। जन सुराज पार्टी के नेता अरविंद ठाकुर ने कहा कि समाज में समानता और न्याय स्थापित करने का संकल्प दोहराया। जन सुराज पार्टी बिहार में विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन सुराज के जिला अध्यक्ष बिल्ट...