दरभंगा, मार्च 3 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के पोहद्दी गांव के मो. हकीम के 35 वर्षीय पुत्र मो. मोजेबुल को लोगों ने रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम और अनुमंडल कार्यालय के बीच में मृत अवस्था में देखा। उसके चेहरे पर जख्म का निशान था। बगल में उसकी साइकिल पड़ी थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया साइकिल से पत्थर पर गिरने से उसकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने पहले शव को पोस्टमार्टम में नहीं भेजने तथा दुर्घटना में मौत की बात कही। पुलिस जब लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजना लगी तो आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। वे हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। इससे कुछ देर के लिए एसएच पर आवागमन बाधित रहा। इस दौरान पुलिस टीम पर ...