दरभंगा, जनवरी 24 -- बेनीपुर। मां शारदे की प्रतिमा की पूजा-अर्चना अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों व गांवों में शुक्रवार को की हुई। भक्ति गीतों से पूजा स्थल सराबोर हो रहा। नर, नारी, युवक, बच्चे सुबह से ही सरस्वती मां की पूजा-अर्चना करने में जुटे रहे। मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण करते देखे गए। बेनीपुर आंबेडकर धर्मशाला पर वर्षों से प्रतिमा की पूजा की जाती है। पूजा स्थान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। प्रतिमा श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। आशापुर टावर चौक महावीर मंदिर के पास बनी मां शारदे की प्रतिमा की पूजा करने में दिनभर श्रद्धालु लगे रहे। हंसवाहिनी की सुंदर मूर्ति और पूजा स्थल की सजावट से श्रद्धालुओं दर्शन के लिए उमड़ पड़े। इसके अलावा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, गांव, मुहल्लों में प्रतिमा की प...