दरभंगा, फरवरी 16 -- बेनीपुर। प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के बीच बेनीपुर अनुमंडल के आधा दर्जन केंद्रों पर सोमवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी। अनुमंडल डिग्री कॉलेज को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बेनीपुर के केंद्रों पर पांच हजार 235 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। केंद्रों पर परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसडीएम शंभूनाथ झा ने बताया कि परीक्षा केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा। परीक्षार्थी एवं वीक्षक के कदाचार कराते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी। सूत्रों के अनुसार बहेड़ा हाई स्कूल में 1288, अयाची मिथिला महिला कॉलेज में 810, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 1029, टीटी कॉलेज में 715, बहेड़ा कॉलेज में...