दरभंगा, जनवरी 16 -- बेनीपुर। ग्रामीण कार्य विभाग पटना के स्टेट क्वालिटी कंट्रोल के सीनियर वरिष्ठ गुणवत्ता प्रबंधक ने शुक्रवार को बेनीपुर-मनीगाछी चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य का निरीक्षण कई जगह किया। जांच टीम के साथ ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बेनीपुर के सहायक अभियंता सुनील कुमार, जेई विनीता कुमारी उपस्थित थी। सूत्रों के मुताबिक अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी ने नवादा हाई स्कूल, नवादा पंचवटी चौक के आगे पीसी ढलाई एवं कालीकरण की गहन जांच की। पीएमजीएसवाई से चल रही सड़क नवीकरण कार्य की जांच की। केंद्र सरकार से दी गई फंड से बन रही सड़क के 70 प्रतिशत कार्य होने वाला सड़क की जांच संबंधित विभाग से कराई जाती है। घंटों चली जांच में कई जगह से सैंपल ली गई। सैंपल विभाग के प्रयोगशाला में मटेरियल की जांच की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक 14 जनवरी को गुणव...