दरभंगा, सितम्बर 16 -- बेनीपुर। अनुमंडलीय शहर बेनीपुर के मुख्य बाजार में चौक-चौराहों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है। इस इलाके में नगर परिषद कार्यालय, प्रशासनिक, पुलिस व न्यायिक अधिकारियों के दफ्तर होने के बावजूद कचरे का अंबार लगा हुआ है। इससे निकल रही दुर्गंध के कारण रागहीरों को परेशानी हो रही है। बेनीपुर मुख्य बाजार होकर एसएच 56 दरभंगा-कुशेश्वरस्थान सड़क गुजरती है। प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों के क्वार्टर के पास से आंबेडकर धर्मशाला के आगे तक की सड़क पर जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है। आशापुर राटन व आंबेडकर धर्मशाला के बीच चौक पर लंबी दूरी तक कचरा जमा है। इस मार्ग से बड़े-बड़े अधिकारी, मंत्री एवं न्यायिक अधिकारी भी गुजरते रहते हैं, फिर भी नप प्रशासन सड़ रहे कचरे को हटवाने की दिशा में लापरवाह बना हुआ है। सलहेश स्थान, एएनएम कॉलेज, अनुमंडल अस्पताल...