गंगापार, अगस्त 25 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल तोड़ने और नकदी लूटने का मामला सामने आया है। बरांव करछना निवासी अंकित सोनकर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 अगस्त दोपहर वह कौवा बाजार से ई रिक्शा से सवारी लेकर रामकापूरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बेनीपुर चौराहे पर अंशु द्विवेदी, सुग्गु, नंदू और दीपक ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उसका मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिया गया। शोर सुनकर लोग जुटे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...