दरभंगा, जून 4 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के धरौड़ा में मंगलवार को कार की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नेहरा थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी 45 वर्षीय शिवानंद मिश्रा धरौड़ा के पास सड़क पार कर रहा था। इसी बीच दरभंगा की ओर जा रही कार ने उसे ठोकर मार दी, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। इधर, कार चालक पंकज झा, सवार मनीष एवं ज्योति झा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को बेनीपुर के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस दौरान सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आगे ...