दरभंगा, मई 1 -- बार एसोसिएशन बेनीपुर के उपाध्यक्ष रामकुमार झा की मौत बुधवार को सड़क दुर्घटना में हो गई। जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता एक टेंपो से मनीगाछी क्षेत्र के चनौर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान दुर्घटना हो गई जिसमें उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि वे डीएलएस के पैनल अधिवक्ता तथा बेनीपुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। उनके निधन पर बेनीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र यादव, महासचिव संजीव कुमार झा के अलावा अमरेश झा, सुशील चौधरी, विनोद कुमार मिश्र, विनय कुमार झा, अब्दुल राजिक नन्हें आदि ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...