दरभंगा, जनवरी 1 -- बाजार का गंदा पानी श्रीरामपुर वितरणी में गिराने में पथ निर्माण विभाग ने बगैर जल संसाधन विभाग से एनओसी लिए नाले का मुंह नहर में खोल दिया है। नहर में गंदा जहरीला पानी गिरने से खेत की उर्वरा शक्ति क्षीण ही नहीं होगी बल्कि पशु-पक्षी भी काल के गाल में समा जाएंगे। आरसीडी विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नाले के मुंह को बंद करवाने का आदेश विभागीय अधिकारी को दिया है। सूत्रों के मुताबिक सकरी-बहेड़ा मुख्य पथ के नेहरा लुल्हवा चौक से मदरसा बालू चौक तक सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण किया जा रहा है। लुल्हवा चौक और बालू चौक के बीच बना नाला का मुंह बालू चौक के पास श्रीरामपुर वितरणी में खोल दिया गया है। मार्केट का प्रदूषित पानी नाले के माध्यम से नहर में गिरेगा। मजेदार बात यह है कि पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल सकरी से श्रीरामपुर वितरणी...