मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- औराई, एसं। कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को नये व पुराने दोनों स्मारक स्थल पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने बताया कि बागमती तटबंध के अंदर पुराने स्मारक स्थल पर सफाई की गई है। वहीं, बागमती तटबंध के बाहर नए बेनीपुरी ग्राम में स्मारक स्थल भवन पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मुखिया संगीता देवी, भिखारी ठाकुर ने बताया कि बागमती की दक्षिणी उपधारा पर नाव की व्यवस्था की गई है। विजय सिंह, ई. अंजनी कुमार बेनीपुरी, रामनाथ सिंह, बृजकिशोर सिंह, चंद्रकांत ठाकुर, बच्चा मंडल, दिनेश सहनी, राजकिशोर सहनी, सुरेश सहनी, उपमुखिया अंजलि देवी, वकील सहनी, रमेश पंडित आदि ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गणमान्य को आमंत्रित किया गया है। जनार...