मधुबनी, फरवरी 25 -- बेनीपट्टी। सौ मीटर चौड़ी छह लेन में बनने बाली गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के लिए एलाइनमेंट की मंजूरी मिलने से अनुमंडल क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। एक वर्ष पूर्व ही बेनीपट्टी क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के लिए गाड़े गये पीलर के बाद अचानक सर्वे कार्य में सिथिलता आने से लोगों में उदासी छा गयी थी जो एकबार फिर से खुशी में बदल गया है। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एकबार फिर सक्रियता बढ़ गई है। सर्वे टीम रविवार को बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में गाड़े गये पीलरों की मुआयाना किया। बेनीपट्टी क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व पीलर गाड़ने का काम किया गया था। पीलरों की मुआयना के लिए पहुंचे दो सदस्यीय एएनएचएआई के अभियंता ई. रविचंद्र सिंह ने बताया कि सड़क का निर्माण आबादी बाले भागों से अलग नेपाल के सीमा के समानान्तर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बेनीपट्ट...