मधुबनी, अक्टूबर 10 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी विधानसभा के लिए जन सुराज ने मेघवन गांव के मो.परवेज आलम को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। पटना में जनसुराज की घोषित 51 नमों की पहली सूची में प्रशांत किशोर ने ब्रह्मण बहुल इस सीट पर मुस्लिम वोटरों को एकत्रित करने का कार्ड खेला है। ब्राह्मण बहुल बेनीपट्टी विधानसभा में मुस्लिम वोटर निर्णायक के रूप में रोल अदा करते आये हैं। 1952 से लेकर 2020 तक हुए चुनाव में सीपीआई,सोशलिस्ट,कांग्रेस एवं बीजेपी से 12 बार ब्रह्मण उम्मीदवार यहां से प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। तीन बार यादव जाति का भी प्रतिनिधत्व मिला है। 1952 एवं 57 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम जाति से विधायक बने थे। मो परवेज आलम के नाम की घोषणा होते ही प्रत्याशी के दौड़ में चल रहे चार भावी प्रत्याशी के नामों पर विराम लग गया है। मेघवन...