मधुबनी, नवम्बर 10 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी विधानसभा 32 में पीठासीन पदाधिकारियों सहित 30 मतदानकर्मी अनुपस्थित रहे। रविवार को पार्टी मिलन के समय उनके अनुपस्थित रहने पर रिजर्व में रहे दूसरे मतदानकर्मियों को उनके स्थान पर प्रतिनियोजित कर बूथों के लिए रवाना किया गया। इस बात की जानकारी निवार्ची पदाधिकारी सह एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय ने दी है। उन्हाने बताया कि पार्टी मिलान के समय दो बजे तक पूर्व से प्रतिनियोजित मतदान कर्मियों का इंतजार करने एवं बार-बार ध्वनी विस्तारक यंत्र से बुलाये जाने के बावजूद उपस्थित नहीं होने पर दूसरे कर्मियों को बूथों पर भेजा गया। उन्होने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों में पीठासीन पदाधिकारी सहित पी वन, पी टू एवं पी थ्री मतदानकर्मी हैं। इसकी जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम को अग्रेतर कार्र...