मधुबनी, अप्रैल 8 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। विद्यापति यज्ञोपवीत संस्कार संस्थान बेनीपट्टी के तत्वावधान में सोमवार को 37 बरूआ का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। जिले के विभिन्न गांवों से जनेऊ धारण करने वाले ब्राम्हण सहित अन्य जाति के बरूआ भी इस उपनायन संस्कार में शामिल हुए। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरी रस्म एवं रीतिरिवाज के साथ बरूआ को जनेऊ धारण करवाया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जीवानंद झा द्वारा लिखित 112 पेज का 'जनेऊ संवाद पुस्तक का विमोचन सांसद अशोक कुमार यादव,विधायक विनोद नारायण झा, मेयर अरूण राय, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, पूर्व विधायक रामाशीष यादव, डॉ.अमरनाथ झा, गुलाब साह सहित अन्य ने किया । पुस्तक में जनेऊ के ज्यौतिषीय एवं सनातनी महत्व का उल्लेख एवं जनेऊ धारन के महत्व एवं इतिहास का उल्लेख किया गया है। पंडित रोशन क...