मधुबनी, नवम्बर 10 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी विधानसभा में आज 289718 मतदाता 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद करेंगे। इसके लिए 374 मतदान केंद्र बनाया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तीन जोन में 37 सेक्टर बांटा गया है। 163 बिल्डिंग में 374 मतदान केंद्रों में बूथ नम्बर 61 आहपुर को आदर्श बूथ बनाया गया है। यहां पिछले चुनाव में सबसे कम प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं मध्य विद्यालय बेनीपट्टी बूथ संख्या 102 को पिंक बूथ बनाया गया है जहां सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी। इसके अतिरिक्त बरहा में एक चलंत बूथ कार्यरत है। शहरी क्षेत्रों में 13 भवनों में 28 मतदान केंद्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 346 मतदान केंद्र है। इस विधानसभा में दो थाना बेनीपट्टी एवं अरेर आता है। वहीं कलुआही प्रखंड के 11 पंचायत तथा बेनीपट्टी प्रखंड के 26 पंचायत शामि...