मधुबनी, मार्च 9 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 2291 मामले आये जिसमें 185 मामले का निष्पादन करते हुए 57 लाख 58 हजार 826 रूपये की वसूली हुई। इसके लिए दो बेंच लगाये गये थे। प्रथम बेंच प्रथम श्रेणी न्यायाधीश मनीष रंजन का लगा था। जिसमें अधिवक्ता दीनबंधू मिश्र एवं पेशकार कुंदन कुमार ने सुनवाई की। द्वितीय बेंच में मुंसिफ सह न्यायाधीश मो शुएब, अविक्ता बाबू साहेब एवं पेशकार शत्रुघन प्रसाद यादव थे। इसमें कोर्ट केस 189 आये जिसमें 84 का निष्पादन कर 2 लाख 2हजार रूपये वसूले गये। वहीं विभिन्न बैंक के 1888 मामले में 94 का निष्पादन करते हुए 55 लाख 47 हजार 475 रूपये वसूल हुए। बीएसएनएल के 214 मामले में 7 का निष्पदन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...