मधुबनी, अगस्त 18 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में सामाचार लिखे जाने तक 85 फीसदी मतदाताओं का गणना प्रपत्र का साक्ष्य जमा किया जा चुका है। 15 फीसदी (42131) मतदाता अपना साक्ष्य जमा नहीं कर पाये हैं। शतप्रतिशत साक्ष्य प्राप्त करने के लिए इआरओ प्रति घंटे प्रत्येक बूथों का मॉनेटरिंग कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 12 हजार 787 मतदाताओं में 2 लाख 80 हजार 876 का गणना प्रपत्र जमा किया गया है। 9122 मतदाताओं को मृत, 9068 को अनुपस्थित , 10707 को स्थायी पलायन एवं 3014 का दोहरी प्रवृष्टि रहने से उनका गणना प्रपत्र जमा नहीं किया गया। सोमवार की संध्या तक 2 लाख 38 हजार 745 मतदाताओं का साक्ष्य अपलोड किया जा चुका है। शेष की जमा के लिए सभी बीएलओ को ससमय साक्ष्य जमा कराने का निर्देश दिया गया है। ...