मधुबनी, मार्च 16 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी-उच्चैठ मुख्य पथ के लचका पुल के निकट होली के दिन शुक्रवार को अनियंत्रित कार दुर्घटना में धनौजा गांव के स्व.अच्यूतम झा उर्फ पप्पू झा के पुत्र 27 वर्षीय अविनाश झा उर्फ अभी झा की मौत घटना स्थल पर हो गई। कार में सवार अन्य तीन धनौजा गांव के स्व.अजय मिश्र के पुत्र हर्ष कुमार मिश्र उर्फ बाला मिश्र, गम्हरिया गांव के पारस झा के पुत्र व पंचायत समिति सदस्य ऋषि झा एवं गम्हरिया गांव के राम नाथ पासवान के पुत्र छोटू पासवान घायल हो गये। घायलों का इलाज दरभंगा एवं पटना में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पारस झा अपने ग्रामीण दोस्त छोटू झा के साथ अपनी कार से उच्चैठ पहुंचा। फिर धनौजा गांव के दोनों दोस्तों को कार में बैठाकर होली के उमंग में बेनीपट्टी की ओर आ रहा था। लचका पुल से पहले कार अनियंत्रित होक...