मधुबनी, सितम्बर 6 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के इंदिरा चौक स्थित रामजानकी धर्मशाला में आयोजित 66 वें इंद्र पूजा मेला का एसीजेएम वृजनाथ, एसडीजेएम मनीष राय एवं एमएलीसी घनश्याम ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष गुलाब साह ने आगत अतिथियों का पाग डोपटा से सम्मानित किया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए एमएलसी ने कहा कि बेनीपट्टी में इंद्रपूजा सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। पिछले 66 वर्षों से यहां पूजा अनवरत हो रही है जिसमें सभी जाति-धर्म के लोग अपनी हिस्सेदारी निभाते हैं। मनोरंजन के साधन एवं मीना बाजार लगाये जाते हंै जहां लोग अपनी पसंद की खरीददारी करते हैं। उन्होने आयोजक मंडल को इसके लिए धन्यवाद दिये। एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय ने कहा कि भगवान इंद्र देवों का राजा हैं। वे वर्षा के देवता हैं। ...