मधुबनी, दिसम्बर 5 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी में भारतमाला परियोजना से बन रही फोरलेन नेशनल हाईवे किनारे स्थाई बस पड़ाव बनाया जाएगा। अनुमंडल प्रशासन की ओर से इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। बेनीपट्टी ब्लॉक के बाईपास सड़क में स्टेट बोरिंग से करीब आधा किमी दूर उच्चैठ जानेवाली निर्माणाधीन फोरलेन सड़क किनारे 2 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है। खाता नम्बर 459 एवं खेसरा नम्बर 651 में 2 एकड़ भूमि बिहार सरकार गैरमजरूआ है। जिस जगह यह भूमि चिन्हित हुआ है उससे करीब 500 मीटर उत्तर से सिल्लीगोड़ी-गोरखपुर सिक्स लेन सड़क का रूट प्रस्तावित है। दोनो ही दृष्टिकोण से इस जमीन को स्थाई बस पड़ाव के लिए उचित ठहराते हुए प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। बेनीपट्टी में स्थाई बस पड़ाव की मांग वर्ष 2011 से प्रस्तावित है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों की आवाज के बा...