मधुबनी, अगस्त 21 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी में बैंक लूट की घटनाओं की पुर्नावृति समय-समय पर होने के बावजूद बैंक प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। यहां तक की कई बैंकों में आर्म्स सुरक्षा गार्ड तक उपलब्ध नहीं है। सुरक्षा को लेकर बैंक कर्मी भगवान भरोसे हंै। स्थानीय प्रशासन की ओर से पूर्व में चौकीदारों को लगाया जाता था वह भी अब शिथिल पर गया है। दिन की गश्ती पर रहे पुलिस पदाधिकारी बैंक के पंजी पर अपना उपस्थित दिखलाते जरूर हैं पर स्थायी रूप से सुरक्षा का कोई इंजताम नहीं रहता है। कुछ वर्ष पूर्व पीएनबी शाखा से पैसा लेकर निकले सीएसपी संचालक से अपराधियों ने रूपये छीन लिया। जब स्थानीय लोगों ने उसे घेरना चाहा तो अपराधी गोली चला दिया जो एक दुकानदार को जा लगी, जिसका खमियाजा अज तक वह दुकानदार भुग...