मधुबनी, अक्टूबर 8 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी नगर पंचायत वार्ड 2 उच्चैठ में चोरों ने मंगलवार की रात प्रकाश मुखिया के घर में प्रवेश कर एक लाख रूपये नगदी सहित करीब दो लाख रूपये मूल्य की सामानों की चोरी कर ली। गृहस्वामी मछली की रखवाली करने के लिए लोरिका गांव स्थित एक तालाब पर सोने के लिए गया हुआ था। पत्नी घर को खुला छोड़ अंदर सो रही थी। इसी बीच मौका देख चोर घर में प्रवेश कर ट्रंक पर रखे बक्सा उठाकर बाहर ले गया। दरवाजे के बगल में बक्सा को तोड़कर उसमें रहे करीब एक लाख रूपये एवं जेवरात चोरी कर ली गई। गृहस्वामी की पत्नी इंदू देवी ने बताया कि चोरी की जानकारी तब हुई जब उनका लड़का रात में करीब एक बजे मच्छर काटने के बाद मच्छर मारने वाली अगरबत्ती जलाने के लिए घर के अंदर आया तो बक्सा गायब देखा। इसकी सूचना वे परिजनों को दिया। खोजबीन के क्रम में...