मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- गोरौल। बेनीपट्टी गांव स्थित मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ। बेनीपट्टी टीम के कप्तान सुंदरम कुमार ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी पीरापुर की टीम निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बेनीपट्टी की टीम आठ ओवर दो गेंद में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बेनीपट्टी टीम के बॉबी कुमार ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने दो विकेट भी चटकाए। विजेता टीम के कप्तान सुंदरम को निलेश कुमार ने कप देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...