मधुबनी, मई 16 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 19 सरिसव गांव के एक गरीब मजदूर चालक रामचंद्र पासवान का बेटा छात्र प्रदीप कुमार पासवान ने राहुल गांधी के समक्ष समस्याओं की झड़ी लगा दी। उनकी इस वेवाक बोलने की अंदाज को लेकर ग्रामीणों के बीच उत्साह बना हुआ है। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा देश हित में बोलने योग्य हो गया यह उनके लिए बड़ी बात है। प्रदीप का पिता रामचंद्र पासवान एक मजदूर चालक है। मां इंदू देवी गृहणी है। वे छह भाई-बहनां में तीसरे नम्बर पर है। दो बहन रंजना कुमारी एवं रानी देवी की शादी हो गई है। एक बहन फूल कुमारी घर पर रहकर बीए में पढ़तीं है जबकि छोटा भाई प्रभाष कुमार पासवान घर पर सातवीं में पढ़ता है। प्रदीप एवं प्रवीण दोनो भाई दरभंगा में अम्बेडकर छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा है। घर फूस का है जिन्हें आवास योजना...