मधुबनी, नवम्बर 16 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी अनुमडल के तीनों विधानसभा बेनीपट्टी, हरलाखी एवं बिस्फी में रनर को छोड़ सभी प्रत्यासियों की जमानतें जब्त हो गई। जमानत जब्त होने की निर्धारित मापदंड को पार करना तो दूर आंकड़े के आसपास भी नहीं पहुंच पाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जमानत जब्त होने से बचने के डाले गये कुल वैध मतों का छठा भाग प्रत्याशी को प्राप्त करना अनिवार्य है।बेनीपट्टी में जमानत सुरक्षित रखने के लिए कम से कम 29203 मत लाना जरूरी था। रन र रहे कांग्रेस के नलिनी रंजन झा उर्फ रूपन झा को छोड़ किसी ने इस आंकड़े को पार नहीं किया और सभी 9 प्रत्याशी डॉ.बी झा मृणाल, परवेज आलम, पंकज राम, शुभदा यादव, ललिता देवी, घटा देवांगन, अवध किशोर झा, बेचन राम एवं अंकित कुमार झा की जमानतें जब्त हो गयी। हरलाखी में जमानत बचाने के लिए 30572 वोट ल...