मधुबनी, नवम्बर 14 -- मधुबनी। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद नारायण झा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के नलिनी रंजन झा को 23932 मतों से पराजित किया। विनोद नारायण झा को 87153 तथा नलिनी रंजन झा को 63221 मत प्राप्त हुआ। मतगणना केंद्र के बाहर प्रमाण पत्र के साथ निकले विनोद नारायण झा ने कहा कि यह जीत बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र की जनता की है। मैं उनके भरोसे पर खड़ा उतारूंगा। उन्होंने जीत के अंतर की चर्चा करते हुए कहा कि इस जनादेश के लिए मैं हमेशा लोगों का आभारी रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिन्होंने उन्हें अपना मत नहीं दिया उन्हें हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। वह उनका भी ख्याल रखेंगे। उनके साथ भी खड़े रहेंगे। महिलाओं के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उन्हें धन्यवाद देते कहा कि यह उच्चैठ भगवती की धर...