मधुबनी, जनवरी 20 -- बेनीपट्टी। सोमवार की सुबह 10.30 में एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय अपने कार्यालय कक्ष र्मे प्रवेश करते हैं। कार्यालय कक्ष के बाहर बरामदा पर दोनों तरफ करीब छह की संख्या में कुर्सियों लगी है। एक तरफ की कुर्सियों पर अपने हाथों में आवेदन लिए तीन फरियादी बैठे हैं। बिस्फी प्रखंड के जफरा गांव वार्ड 12 के स्व.लक्ष्मी चौपाल के पुत्र महिन्दर चौपाल अंदर आते हैं। वे अपना आवेदन एसडीओ को देकर आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत करतें हैं। एसडीओ तत्काल बिस्फी बीडीओ को वाट्सएप से आवेदन की कॉपी भेजकर रिपोर्ट देने का निर्देश देते हैं। उनके जाने के बाद दूसरे आवेदक बेनीपट्टी प्रखंड के परसौना पंचायत के जरैल गांव वार्ड 8 की स्व.गोपीनाथ पाठक की पत्नी मालती देवी आती हैं जिन्हें कुर्सी पर बैठाकर आवेदन लिया जाता है। उनका भी शिकायत है कि वे विधवा ह...