मधुबनी, दिसम्बर 11 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल में इसीजी, एक्स-रे सुविधाओं के बाद अब ब्लड बैंक कलेक्शन इकाई की सुविधा भी मिलना प्रारंभ हो गया है। बुधवार को एमएलसी घनश्याम ठाकुर,सीएस डॉ.हरेंद्र कुमार, एसीएमओ डॉ.एस एन झा, एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसकी शुरूआत की। प्रथम रक्त के रूप में बेनीपट्टी के समाजसेवी त्रिलोक नाथ झा ने अपना रक्त दान किया। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.विकास मदन हरिनंदन ने मिथिला के रीति के अनुसार अतिथियों को पाग डोपटा से स्वागत किया। इस अवसर पर सीएस ने बताया कि फिलहाल यहां रक्त अधिकोष इकाई की शुरूआत की गई है। आगे भी यहां कैंप लगाकर ब्लड कलेक्शन किया जाएगा। कलेक्शन किया ब्लड मदर ब्लड बैंक सदर में सुरक्षित रखा जाएगा। पहले दिन 13 लोगों ने रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...