चमोली, नवम्बर 23 -- उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से चमोली जिले के एस्ट्रो-विलेज बेनीताल में इन दिनों पर्यटक व स्थानीय लोग टेलिस्कोप के जरिये रात में तारामंडल, उल्कापिंड और चंद्रमा को करीब से देख रहे हैं। बेनीताल में 24 नवंबर तक एस्ट्रोवीक सीजन-3 का आयोजन किया जा रहा है। खगोलीय घटनाओं को देखकर लोग आनंदित हो रहे हैं। कर्णप्रयाग से करीब 25 किलोमीटर दूर हजारों पेड़ पौधों से घिरे बेनीताल में इन दिनों उत्सव का माहौल है। कर्णप्रयाग, सिमली सहित आसपास के गांवों से पहुंचकर लोग वहां की मनोरम वादियों में शांत झील को निहार रहे हैं। साथ ही टेलिस्कोप के जरिये बच्चे अनंत आकाश में चंद्रमा व आकाशगंगा को निहारकर वैज्ञानिकों से ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड ने बताया कि एस्ट्रोवीक का उदेश्य खगोल विज्ञान, पर्यटन और शिक्षा को...