चमोली, नवम्बर 19 -- चमोली जिले के एस्ट्रो-विलेज बेनीताल में उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से पर्यटक और स्थानीय लोग चार दिनों तक रात को तारामंडल, उल्कापिंड और चांद के करीब से टलीस्कोप से दर्शन कर सकेंगे। इस बार यहां 21 से 24 नवंबर तक एस्ट्रोवीक सीजन-3 का आयोजन किया जा रहा है। कर्णप्रयाग से बेनीताल की दूरी करीब 25 किलोमीटर है। यहां पर बाज, बुरांश, फनियाट और विभिन्न प्रकार के चौड़ी पत्ती के हजारों पेड़ पौधे हैं। समुद्रतल से करीब 2500 मीटर की ऊंचाई पर बसे बेनीताल में 200 मीटर लंबी और 50 मीटर चौड़ी झील है। बेनीताल में झील वाली भूमि पर सरीन बंधुओं और जंगल वाली जमीन राज्य सरकार की है। ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां रात के समय अक्सर आसमान साफ रहता है। बेनीताल उत्तराखंड का पहला एस्ट्रो-विलेज गांव है। एस्ट्रोवीक सीजन के दौरान यहां निर्मल ...