अयोध्या, मार्च 18 -- तारुन।रामपुर भगन चौकी क्षेत्र के ग्राम बेनीगददौपुर मजरे राम औतार पूरा में रविवार की रविवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन परिवारों के छप्पर जलकर राख हो गए। पीड़ित हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि छप्पर में आग लगने के बाद पशुशाला में बंधे मवेशी चिल्लाने लगे। मवेशियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी जाग उठीं, तब तक छप्पर में लपटे निकलनी शुरू हो गयी थी।गांव वालों की मदत से खूंटे में बंधे मवेशियों की रस्सी आनन फानन में काटी गयीं, जिससे मवेशी किसी तरह बाहर निकले। पीड़ित व उनके भाई दीप चंद के पशुशाला व बलराम यादव का रसोइया का छप्पर जला है।ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ी घटना होने से बच गयी। घटना की जानकारी लेखपाल को दी गई है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...