हरदोई, अप्रैल 27 -- बेनीगंज। कोतवाली क्षेत्र के उलजा गांव में एक घर में चोरों ने सामान समेत नगदी और जेवरात पार कर दिए। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी कर छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के उल्जा निवासी महिला नीलम पत्नी गंगाधर ने कोतवाली में शिकायत में बताया 24 अप्रैल को लखनऊ दवा लेने के लिए गई थी। वहां पर लड़के बहू के पास रात में रुकी थी। जब अगले दिन घर वापस आयी तो देखा कि गैलरी का मैन गेट अंदर से बंद था। शंका होने पर कमरे के गेट से होकर घर के अंदर गई देखा कि दोनों कमरों के गेट खुले पड़े थे। कमरों में रखा सामान जेवरात, एक जोड़ी मांग बेदी कमर पेटी एक अंगुठी वा अन्य जेवरात नगदी 4000 रुपए, पीतल, बेधा के बर्तन मौके पर मौजूद नहीं थे। आसपास लोगों से काफी जानकारी जुटाई लेकिन अभी तक चोरी की वारदात को अंजाम दे...