फतेहपुर, अगस्त 18 -- फतेहपुर। गंगा के जलस्तर में लगातार होने वाले इजाफे के चलते अब गांव के रास्तों के साथ ही मुहाने तक पानी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। रविवार को जहां औंग क्षेत्र के बेनीखेड़ा गांव के रास्ते जलमग्न होने से यहां का आवागमन बाधित हो गया, वहीं बेरीनारी गांव में निचले इलाके में बनी झोंपड़ियों में पानी पहुंच चुका है। उधर छिवलहा क्षेत्र के सुरजीपुर गांव के मुहाने तक पानी पहुंचने के कारण ग्रामीणों को मवेशी बांधने की समस्याएं आ रही हैं। जबकि कटरी में होने वाली सब्जी की फसल के जलमग्न हो जाने के कारण इसका असर हाईवे स्थित सब्जी मंडी में देखने को मिल रहा है। पूर्व में सदनहा-बिंदकी फारम मार्ग पर गंगा का पानी भर जाने के कारण यहां का आवागमन बाधित हो चुका था। जिसके बाद रविवार को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 31 सेंमी ऊपर बहने के का...