शामली, मई 11 -- शहर के बेनिसन एकेडमी में मदर्स डे पर्व बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं के साथ केक काटा और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मां के महत्वता पर प्रकाश डाला। रविवार को शहर के गांव खेडीकरमू लिलौन स्थित बेनिसन एकेडमी में मदर्स डे पर्व बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक एआर चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि मां का महत्व बहुत बड़ा है। दुनिया में मां नहीं होती तो दुनिया भी नहीं होती। सृष्टि को रचने वाली मां ही है। अपनी मां की इज्जत करे और उनसे प्रेम से पेश आये। माता पिता का सम्मान जरूर करना चाहिए। प्रधानाचार्य मोनू मलिक ने स्कूल में मदर्स डे पर विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित कराई। कार्यक्रम के आखिर में कार्यक्रम में पहुंची बच्चों की माताओं द्वारा केक काटा गया और दूसरे को मदर्स डे की शुभकाम...