घाटशिला, अगस्त 12 -- मुसाबनी। पिरामल फाउंडेशन की ओर से सोमवार को बेनाशोल पंचायत में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत की मुखिया सुकुर्माणि हेम्ब्रम सहित कई शिक्षक उपस्थित थे। जिनका परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ट्राइबल हीलर्स, ग्रामीण एवं स्कूल के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में अदिवासी ज्ञान प्रतियोगिता और सांस्कृतिक नृत्य आयोजित किए गए। सभी विद्यार्थियों को पेन भेंट किए गए, जबकि प्रतियोगिता और नृत्य में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित मेहमानों के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर बेनेसोल की ललिता करवां और अनीता सोरेन (सहिया दीदी) ने सभी को एनसीडी के बारे में जानकारी दी और अन्य बीमारियों के बारे में भी बताया। यह कार्यक्रम पूरे उत्...