घाटशिला, फरवरी 16 -- मुसाबनी।शहीद दिलीप बेसरा स्मारक समिति, बेनाशोल और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रखण्ड के बेनाशोल पंचायत भवन में लगातार तीसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में कुल 50 युनिट रक्त का संग्रह किया गया। सर्वप्रथम शहीद के पिता सिंगराई बेसरा एवं माता फुलमुनी बेसरा ने अपने लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर इस रक्तदान शिविर का विधिवत् उद्घाटन किया गया। शिविर में कारगिल के शहीद दिलीप बेसरा की 43 वीं जन्म जयंती समारोह के अवसर पर समूचे पंचायत वासियों ने अपने वीर सपूत के लिए रक्तदान कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित किया। वीवीडीए के सहयोग से बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर ने रक्त संग्रह किया। शिविर में ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर 76 बार के आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी सभी रक्तदाताओं...