बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- बेनार स्कूल में हुई अभिभावक शिक्षक बैठक शिक्षा को बेहतर बनाने पर हुई चर्चा फोटो : अस्थावां मीटिंग : अस्थावां प्रखण्ड के बेनार स्कूल में अभिभावक शिक्षक बैठक में शामिल ई. राजू कुमार व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखण्ड के बेनार स्थित परिवर्तन द स्कूल में रविवार को अभिभावक शिक्षक बैठक में शिक्षा को और बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की गयी। उनकी समग्र विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही परीक्षाफल भी दिया गया। प्राचार्य ई. राजू कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा और व्यक्तित्व विकास के लिए विद्यालय और अभिभावकों के बीच सामंजस्य जरूरी है। उन्होंने बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए पाठ्येतर गतिविधियों के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद शिक्षकों ने कक्...