धनबाद, जुलाई 4 -- सुनील अम्बष्ठ, निरसा शिवाजी प्लस टू हाईस्कूल बेनागड़िया निरसा में 11वीं व 12वीं कक्षा में नामांकन लेनेवाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भगवान भरोसे हो रही है। कॉमर्स में एक भी शिक्षक नहीं हैं। स्कूल के फिजिकल टीचर कॉमर्स के बच्चों की क्लास लेते हैं। वहीं हाईस्कूलों के शिक्षक साइंस व आर्ट्स के बच्चों को समय निकालकर पढ़ाते हैं। 11वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं की रोजाना दो-तीन कक्षाएं होती हैं। उसके बाद बच्चे घर चले जाते हैं या कंप्यूटर रूम में पेनड्राइव लगाकर रिकार्डेड क्लास में शामिल होते हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि जिले के प्लस टू स्कूलों का क्या हाल है और बच्चे किस प्रकार 11वीं व 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं। 12वीं में 533 छात्र-छात्राएं हैं। वहीं 11वीं में अभी तक आर्ट्स में 85, साइंस में 32 और कॉमर्स में 9 विद्यार्थियों का न...