पीलीभीत, मई 31 -- बेनहर पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समर कैंप का समापन हो गया। बच्चों ने रचनात्मक प्रस्तुतियां दी। समर कैम्प में चार हाउसेज की टीमों के बीच हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त अंकों को जारी कर दिया गया,जिसमें टैरा हाउस प्रथम, पायरा हाउस द्वितीय, एक्वा हाउस तृतीय रहा। विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज रोशनी बग्गा, नेहा पाण्डेय एवं निर्मला शर्मा ने प्रभावशाली ढंग से समर कैम्प का को-ऑर्डिनेशन किया। सुरेन्द्र शर्मा, शक्तिरीश अग्रवाल, गुरमीत सिंह पूनम अग्रवाल एंव गिरीश जोशी ने भोजन व्यवस्था का प्रबन्ध किया। सभी खेल गतिविधियां देव सिंह, त्रिलोक चन्द्र, अमन सिंह एवं राजेन्द्र मौर्य के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुईं। अंतिम दिन बच्चों ने जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासक डॉ. परविंदर सिंह सैहमी, रंज...