मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के बेदौलिया गांव में मुशहरी पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान गांव निवासी कन्हाई सहनी के घर के पीछे स्थित झाड़ियों से 63 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इस दौरान गृहस्वामी सहित धंधेबाज भागने में सफल रहा। छापेमारी में मुशहरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता, अवर निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह, अश्विनी कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल थे। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...