गोपालगंज, मई 30 -- तीन किए गए आरोपित, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग का लगाया आरोप पुलिा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की कर रही है छानबीन थावे। एक संवाददाता। थावे थाना क्षेत्र के बेदुटोला गांव में बुधवार की शाम खेत में काम के दौरान मारपीट की एक घटना में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया ।घटना को लेकर पीड़िता चनमतिया देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के नसीमूल हक उर्फ मौलवी, आफताब आलम और आशिक अली के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में चनमतिया देवी ने बताया कि शाम पांच बजे वे अपने पति राजेंद्र मांझी और बहू ज्योति देवी के साथ खेत में आम के पौधों को पानी दे रही थीं। उसी दौरान आरोपित जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे और पूर्व से चल रहे मुकदमे को वापस लेने का दबाव डालने...