बरेली, दिसम्बर 22 -- बेदी इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को एक सप्ताह से चल रहे वार्षिक खेल समारोह 'शौर्यम' के समापन के साथ क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विद्यालय के चेयरमैन अमनदीप बेदी, डायरेक्टर प्रीतपाल सिंह व प्रो. एसएस बेदी द्वारा मशाल प्रज्वलन व गुब्बारे उड़ाकर किया गया। शुभारंभ मार्च पास्ट से हुआ। विद्यालय के सीनियर व जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने 400 मीटर रिले रेस, टग ऑफ वार सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रेनबो ड्रिल और सेंटा वर्ल्ड कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। अभिभावकों के लिए भी फन गेम्स आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को मेडल देते हुए कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं बल्कि खेल और सांस्कृतिक विरासत से...