हापुड़, नवम्बर 19 -- हापुड़। दिल्ली में पिछले हफ्ते हुए धमाके को लेकर जांच लगातार चल रही है। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूछताछ के लिए हापुड़ से उठाए गए डॉक्टर फारुख को मंगलवार को छोड़ दिया। हालांकि, मामले की जांच अभी चल रही है। जम्मू-कश्मीर निवासी डॉ. फारुख हापुड़ के पिलखुवा स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई की थी। सूत्रों के अनुसार दिल्ली धमाके के बाद डॉ. फारुख के संदिग्ध लोगों के संपर्क में होने की जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13 नवंबर को असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. फारुख को पिलखुवा से हिरासत में लिया था। डॉ. फारुख के बारे में थाना प्रभारी पिलखुवा श्योपाल सिंह ने बताया ...