नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- Tata Group Stock: टाटा समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) पिछले एक साल में निफ्टी 50 इंडेक्स का सबसे कमजोर परफॉर्मेंस देने वाला शेयर बन गई है। पिछले मुहूर्त ट्रेडिंग (दिवाली 2024) से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 33% की गिरावट आई है। इसके बावजूद, अधिकांश ब्रोकरेज हाउस कंपनी के दीर्घकालिक फंडामेंटल्स को मजबूत मानते हुए 'Buy' की रेटिंग बनाए हुए हैं। कंपनी के शेयर का वर्तमान प्राइस 4,801 रुपये है।शेयर प्रदर्शन और मौजूदा स्थिति सोमवार को ट्रेंट का शेयर Rs.4,608.05 पर कारोबार कर रहा था, जो दिनभर में 3.41% की गिरावट को दर्शाता है। पिछले एक वर्ष में कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक-तिहाई तक घट गया है, जबकि निफ्टी के अन्य खुदरा शेयरों ने तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन किया है।सितंबर तिमाही के नतीजे और वृद्धि दर मे...