अलीगढ़, मई 1 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद गांधीपार्क थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित धनीपुर में बुधवार को बेदखल युवक प्रेम विवाह करके लौट आया। परिजनों ने घर में घुसने का विरोध किया तो युवक ने ग्राइंडर से दरवाजे को काट दिया। इसे लेकर हंगामा हो गया। विवाद बढ़ने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद परिजन घर से चले गए। तब जाकर मामला शांत हो सका। धनीपुर निवासी एक युवक की मुलाकात इलाके की ही एक युवती से हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी तो प्रेम संबंध हो गए। यह बात परिजनों को पता लगी तो बंदिशें लगा दी। दो माह पहले परिजनों ने युवक को संपति से बेदखल कर दिया। इसी बीच युवक ने प्रेम विवाह कर लिया। बुधवार की शाम युवक प्रेमिका को लेकर घर पर पहुंच गया। दोनों को देख परिजनों ने अंदर से घर का दरवाजा बंद कर लिया। यह देख आस पड़ोस के लोगों की भीड़ एकत्रित हो ...