धनबाद, जुलाई 4 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। एफसीआई के आवासों में रह रहे करीब 620 से अधिक बीसीसीएल कर्मियों ने बेदखली नोटिस के विरोध में गुरुवार को एफसीआई गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में रांगामाटी के आरएमके-4 आरएमएल आरएमएल-2 आरएम-4 व एसएल-2 श्रेणी के आवास में रह रहे बीसीसीएल कर्मी व अन्य लोग थे। बीसीसीएल कर्मी जुलूस निकाल कर एफसीआई गेट पहुंचे और संतोष पासवान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। बीसीसीएल कर्मी इस दौरान लगातार नारेबाजी कर रहे थे कि हमें बेदखली नहीं चाहिए, हमें आवास आवंटन करना होगा। लगातार दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद एफसीआई के वित्तीय और प्रशासनिक सलाहकार देवदास अधिकारी प्रदर्शनकारियों से मिले। प्रदर्शनकारियों ने संपदा पदाधिकारी को पीपी कोर्ट न्यायाधीश के नाम पर प्रेषित हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र सौंपा। जिसमें आवास से बेदखली क...